
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

बिहार राज्य रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने आज सासाराम कलेक्ट्रेट के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर थाली पीटकर और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, संघ से जुड़े सदस्यों ने सासाराम जीटी रोड पर भी थाली पीटते हुए सड़क मार्च किया।
धरने के दूसरे दिन प्रदेश संगठन सचिव बटेश्वर राम और जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि समान कार्य के लिए समान वेतन और न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार ने अब तक इन आदेशों का अनुपालन नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बाद भी उनके वेतन में बढ़ोतरी का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि उन्होंने इस मामले में कई बार सरकार से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
संघ के सदस्य और होमगार्ड जवानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे राइफल्स सरकार को सौंप कर आंदोलन को और तेज करेंगे। आज सासाराम में रोहतास जिले के कई होमगार्ड जवानों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया और जमकर थाली बजाई, जिससे उनके विरोध की आवाज और मजबूत हो गई।
