crossorigin="anonymous"> रोहतास: पत्नी और साले ने मिलकर युवक को छत से फेंका, कमर टूटी, सिर में गंभीर चोट - Sanchar Times

रोहतास: पत्नी और साले ने मिलकर युवक को छत से फेंका, कमर टूटी, सिर में गंभीर चोट

Spread the love

हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ससुराल गए एक युवक को उसकी ही पत्नी और साले ने मिलकर छत से नीचे फेंक दिया। यह दर्दनाक घटना अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के कैथी गांव की है। घायल युवक की पहचान चाप गांव निवासी धनजी कुमार के रूप में हुई है, जिसकी कमर टूट गई है और सिर में भी गंभीर चोट आई है। वर्तमान में उसका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनजी कुमार की शादी वर्ष 2017 में कैथी गांव की रिंकी देवी से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों से रिंकी देवी अपने मायके में ही रह रही है। वह पति से झगड़ा कर तीनों बच्चों को लेकर ससुराल लौट गई थी।

धनजी सोमवार को अपनी पत्नी को मनाने और बच्चों को वापस लाने के लिए ससुराल गया था। वहां बातचीत के दौरान फिर से कहासुनी हुई, और मामला धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान, आरोप है कि रिंकी देवी और उसके भाई ने मिलकर पहले धनजी की पिटाई की और फिर उसे घर की छत से नीचे धक्का दे दिया।

रात भर तड़पता रहा घायल, कोई नहीं आया मदद को

धनजी कुमार के मुताबिक, वह पूरी रात गली में घायल अवस्था में पड़ा रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। सुबह मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर अकोढ़ीगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और धनजी को एम्बुलेंस से सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। धनजी कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है, और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में सनसनी

घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद का इतना खतरनाक रूप लेना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *