crossorigin="anonymous"> सासाराम रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सधन टिकट चेकिंग अभियान, 144 बिना टिकट यात्रियों से वसूला गया 67,000 रुपये जुर्माना - Sanchar Times

सासाराम रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सधन टिकट चेकिंग अभियान, 144 बिना टिकट यात्रियों से वसूला गया 67,000 रुपये जुर्माना

Spread the love

हैदर अली
पटना (संचारटाइम्स.न्यूज)

आज, दिनांक 26.03.2025 को वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार, आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य मंडल टिकट निरीक्षक अभिषेक भारती, और मुख्य टिकट निरीक्षक गौरव कुमार के नेतृत्व में सासाराम स्टेशन पर सधन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 144 व्यक्ति बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे जुर्माना के रूप में लगभग 67,000 रुपये वसूल किए गए।

इस अभियान में 09 चेकिंग स्टाफ और 10 रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह अभियान हर रोज सासाराम रेलवे स्टेशन पर जारी रहेगा, और यात्रियों से अपील की कि वे कहीं भी यात्रा करने से पहले टिकट जरूर खरीदें।


Spread the love