हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से कांग्रेस के करगहर विधायक संतोष मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा में कांग्रेस 70 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उनकी पार्टी ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और अब भी 70 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता।
सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत दावा नहीं है, बल्कि वह बिहार कांग्रेस की 25 सदस्यीय कोर कमेटी के सदस्य हैं और पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा, “गठबंधन धर्म के कारण कुछ सीटों पर अदला-बदली हो सकती है, लेकिन 70 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने का सवाल नहीं है।”
विधायक संतोष मिश्रा ने यह भी कहा कि उनका गठबंधन नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पास है, लेकिन यह गठबंधन सीपीएम, सीपीआई सहित 6 दलों का मजबूत गठबंधन है। कांग्रेस अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 18 जनवरी से राहुल गांधी के नेतृत्व में “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो इन 70 सीटों पर आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर, करगहर विधायक संतोष मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय इंदिरा गांधी आश्रम में चेनारी की ममता पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
संतोष मिश्रा (कांग्रेस विधायक, करगहर): “कांग्रेस 70 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी, यह हमारी पूरी जिम्मेदारी है और गठबंधन के साथियों को भी यह बात स्पष्ट रूप से बता दी गई है।”