
हैदर अली
सासाराम (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में रेलवे ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) को एक नोटिस भेजकर वर्षों से रेलवे की जमीन पर चल रहे दफ्तर को हटाने की मांग की है। रेलवे अपनी विस्तारीकरण योजना के तहत इस जमीन का उपयोग रेल परिसर को और सुदृढ़ करने के लिए करना चाहती है।
बताया जाता है कि जब भोजपुर जिला से कटकर रोहतास जिला का निर्माण हुआ था, तब रेलवे ने जिले में जलापूर्ति लागू करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को अपनी जमीन पर कार्यालय बनाने की स्वीकृति दी थी। पिछले पांच दशकों से यह कार्यालय रेलवे की भूमि पर संचालित हो रहा है, लेकिन अब रेलवे की योजना इस जमीन का उपयोग अपनी परियोजनाओं के लिए करना है।
इस सिलसिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के असिस्टेंट इंजीनियर ने PHED के कार्यपालक अभियंता को नोटिस भेजा और जल्द से जल्द रेलवे की भूमि खरीदने की मांग की है। इस नोटिस के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है।
PHED के कार्यपालक अभियंता नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि उन्हें रेलवे की ओर से अब तक दो-तीन नोटिस मिल चुके हैं। इस बारे में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है, साथ ही रोहतास के जिलाधिकारी उदिता सिंह को भी इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई है।
बाइट – रविंद्र कुमार (रेल कर्मी)
“रेलवे की विस्तार योजना के तहत यह कदम उठाया गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही समाधान मिल जाएगा।”
बाइट – नंदकिशोर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, PHED रोहतास
“हमने इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है, और प्रशासन के साथ मिलकर इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।”
