crossorigin="anonymous"> शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस कार्यक्रम रहा सफल : शिवशंकर कुशवाहा - Sanchar Times

शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस कार्यक्रम रहा सफल : शिवशंकर कुशवाहा

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

फैजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में शनिवार को शहीद जगदेव प्रसाद की स्मृति में एक ऐतिहासिक राजनीतिक एकजुटता रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता शिव शंकर कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि यह रैली कई मायनों में ऐतिहासिक रही, जहां मुस्लिम समाज के पर्व के बावजूद अपार भीड़ उमड़ी।

शिव शंकर कुशवाहा ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक तेज धूप के बावजूद लोग मैदान में डटे रहे और अपने प्रिय नेताओं के भाषणों को सुना। रैली में मुख्य आकर्षण आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति रही, जिनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में आलोक कुमार मेता, रेणु कुशवाहा, सुधाकर सिंह, संजय यादव, अनीता चौधरी, अभय कुशवाहा, शिवशंकर सिंह कुशवाहा समेत कई जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

शिव शंकर कुशवाहा ने कहा कि यह रैली कुशवाहा समाज की एकजुटता का प्रतीक बन गई है। उन्होंने रोहतास जिले के कुशवाहा समाज की सराहना करते हुए कहा कि इस एक जिले की उपस्थिति ने उपेंद्र कुशवाहा के पूरे बिहार स्तर के कार्यक्रम को पीछे छोड़ दिया। यह दिखाता है कि पूरा कुशवाहा समाज आज तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़ा है।

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने भी समाज की एकजुटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज सदैव से शांतिप्रिय रहा है और समानता का पक्षधर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समाज ने धार्मिक उन्माद और हिंसा की राजनीति के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है, और इसके लिए शहीद जगदेव प्रसाद तथा जगदीश मास्टर जैसे महान व्यक्तियों ने बलिदान भी दिया है।

यह रैली न केवल कुशवाहा समाज की राजनीतिक ताकत का प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक सद्भाव और शहीदों की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संदेश भी दे गई।


Spread the love