crossorigin="anonymous"> शर्मिला टैगोर फिल्म ‘आउटहाउस’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी - Sanchar Times

शर्मिला टैगोर फिल्म ‘आउटहाउस’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी

Spread the love

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अब ‘आउटहाउस’ फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं जो 20 दिसम्बर को रिलीज होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म में शर्मिला टैगोर के साथ अभिनेता मोहन अगाशे भी होंगे। टैगोर को हाल ही में डिज्नी-हॉटस्टार पर फिल्म ‘गुलमोहर’ में देखा गया था। सुनील सुकथानकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर भी नजर आएंगे। अगाशे ने एक बयान में कहा, ‘आउटहाउस’ एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है,शर्मिला टैगोर, सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर के साथ काम करना खुशी की बात थी।’टैगोर की सबसे हालिया फिल्म ‘गुलमोहर’ थी जिसे हाल में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठंिहदी फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया। राहुल वी चिट्टेला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, सिमरन और सूरज शर्मा भी थे।


Spread the love