
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी मां शौकत कैफी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने अपनी मां को जिंदादिल बताते हुए उनकी खासियतें बताई। तस्वीर में मां-बेटी को बात करते हुए देखा जा सकता है। अपनी पोस्ट के साथ एक नोट में शबाना ने लिखा, मेरी मां एक मजेदार महिला थीं। वह हमेशा गाने और कविता गुनगुनाती रहती थीं। जब किसी बात पर खुश होती थीं तो खुलकर हंसती थीं। एक काम जो वो चाह कर भी नहीं कर पाईं वो था सीटी बजाना! हांलाकि मेरे भाई से उन्होंने इसे सिखाने की बहुत कोशिश की! शबाना आजमी की मां शौकत कैफी थिएटर में काम करने के अलावा एक सफल अभिनेत्री भी थीं।

