
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

नोखा विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार अनीता देवी के समर्थन में प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। गांव-गांव दौरे के दौरान कार्यकर्ता और समर्थक प्रेरक गीतों के जरिए लोगों से लालटेन पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं।
आगे माई अनीता देवी के फिर से जीता दिह हो, लालटेन पर बाटम दबा दिह हो… क्षेत्र के बाटे इनपर आस ए भैया, अनीता जीतिहन त करिए विकास हे भैया…जैसे गीतों ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया है। इन गीतों पर ग्रामीण भी झूम उठ रहे हैं। काफिला में अनीता देवी जिंदाबाद, लालू यादव-राबड़ी देवी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं।
प्रचार अभियान में महिला कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी दिख रही है। ग्रामीणों के बीच घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन जुटाने का कार्य जारी है।


 
								 
			 
			 
			