
मुंबई। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटोशूट शेयर किया, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और बोल्ड दिखाई दे रही हैं। शेयर करते ही उनकी पिक्चर्स अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, तुम मेरे बॉस नहीं.. मैं हूं.। इसके पहले, उन्होंने गुरुवार को कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें वह बिल्कुल मॉर्डन अवतार में दिखीं। सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा‘ जी5 पर रिलीज हो चुकी है। इसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सोनाक्षी के अलावा रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी अहम भूमिका में हैं।

