
ST.News Desk

नई दिल्ली: एनटीपीसी विंध्याचल ने 19 जनवरी को स्टेशन-स्तरीय प्रोफेशनल सर्किल (पीसी) कन्वेंशन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस आयोजन ने अधिकारियों के बीच ज्ञान साझा करने, नवाचार और पेशेवर उत्कृष्टता की मजबूत संस्कृति को प्रदर्शित किया।
यह कन्वेंशन एनटीपीसी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें 18 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग देखने को मिला। कन्वेंशन के दौरान प्रस्तुत की गईं प्रस्तुतियों में व्यावहारिक समाधान और नवोन्मेषी विचार शामिल थे, जिनका संगठनात्मक सीख और दोहराव की दृष्टि से महत्वपूर्ण महत्व है।
प्रस्तुतियों का मूल्यांकन एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम); देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (टीएस); तथा सासन से ईईएमजी प्रमुख सुनील मिश्रा की जूरी द्वारा किया गया। मूल्यांकन के बाद टीम “सस्टेनेबिलिटी” को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम “पहल” ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि टीम “निरंतर” को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह पहल निरंतर सुधार की संस्कृति को दर्शाती है और स्टेशन की बिजनेस एक्सीलेंस पहलों के साथ पूर्णतः संरेखित है। कन्वेंशन ने एनटीपीसी विंध्याचल के व्यापक संगठनात्मक उद्देश्यों में सार्थक योगदान देते हुए नवाचार, टीमवर्क और सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा दिया।

