
नीतीश सरकार को बताया ‘अपराध और भ्रष्टाचार का दोहरा इंजन’
ST.News Desk : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति गर्मा गई है। जहां नीतीश कुमार सरकार पर बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है, वहीं अब एनडीए के सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान भी सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में होमगार्ड भर्ती परीक्षा के सिलसिले में पटना आई एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना ने प्रदेश को झकझोर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने गहरी नाराज़गी जाहिर की थी।

लेकिन अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा, “बिहार में कानून-व्यवस्था अब आपराधिक अराजकता में बदल चुकी है। अपराधी अब ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए हैं। चिराग पासवान केवल अफ़सोस जता रहे हैं। इसका मतलब है कि वो सरकार का हिस्सा होकर भी सिर्फ़ दिखावा कर रहे हैं। वो एक कमज़ोर मंत्री और एक कमज़ोर सहयोगी हैं।”
तेजस्वी ने चिराग को नीतीश सरकार के ‘अपराध और भ्रष्टाचार’ के दोहरे इंजन का हिस्सा बताते हुए कहा, “आप इस सरकार में हैं, जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार का है और दूसरा अपराध का। आपने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आप अपनी कुर्सी नहीं छोड़ते, इसका मतलब है कि आपको बिहार से नहीं, अपनी कुर्सी से ज़्यादा लगाव है।”
चुनावी एजेंडे की आहट
तेजस्वी यादव का यह बयान संकेत देता है कि राजद चुनाव में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाने जा रही है। यह बयानबाज़ी यह भी दर्शाती है कि राजनीतिक गठबंधनों के भीतर भी असंतोष उभर रहा है और चिराग पासवान की भूमिका को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सवाल उठा रहे हैं। बिहार में आगामी चुनाव से पहले सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। जहां एनडीए की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं विपक्ष ने जनता के मुद्दों को चुनावी विमर्श के केंद्र में लाने की रणनीति तेज कर दी है।
