
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिले से इन दिनों हत्या, लूट एवं गोली मारकर घायल करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा घटना रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां बीते 24 घंटे के भीतर हीं जमीन विवाद में एक और व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि अमझोर थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव में जमीन विवाद में एक कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र सिंह की शुक्रवार की सुबह हत्या कर दी गई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
जागोडीह गांव में अर्चना वस्त्रालय के मालिक वीरेंद्र सिंह की हत्या के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इसके अलावा एक बड़े व्यवसायी की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
वहीं कपड़ा व्यवसायी वीरेन्द्र सिंह की हत्या के पीछे जमीन विवाद की बातें सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र सिंह का अपने परिवार व गोतिया के साथ बीते कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह भी खेती करने को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और इसी विवाद में कुछ लोगों ने वीरेंद्र सिंह को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दो लोग गिरफ्तार
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि दो परिवार के बीच खेती करने को लेकर उपजे विवाद में एक व्यक्ति को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मारपीट के आरोपी दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।
लोगों का रोहतास पुलिस से उठता जा रहा भरोसा
जिले में एक के बाद एक हो रही हत्या, लूट, चोरी जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं ने रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। दरअसल बीते दो-तीन दिनों के भीतर जिले में हत्या व जानलेवा हमले की यह चौथी घटना है, जिससे लोगों का रोहतास पुलिस पर से अब भरोसा उठता जा रहा है। हालांकि आपराधिक घटनाओं के पश्चात रोहतास पुलिस द्वारा करवाई तो की जाती है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अपराधियों के बीच खौफ पैदा करने में नाकाम साबित हो रही है। बीते 24 घंटे के भीतर अमझोर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की यह दूसरी घटना प्रमाण के लिए काफी है कि लोगों में रोहतास पुलिस का अब जरा भी खौफ नहीं है।
