
हैदर अली संचार टाइम्स ब्यूरो

जिले के बिक्रमगंज में संचालित हमजा अल मदीना हज उमराह टूर एंड ट्रैवल का तृतीय स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली से आए मशहूर कलाकार जनाब साकिब अली भारती की क़व्वाली प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रूहानी रंग घोल दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अख़लाक अहमद साहब उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व जिला पार्षद अरुणा देवी, डेहरी के कुक्कू खान, युवा नेता तुराब नियाज़ी, पूर्व चेयरमैन रबनवाज़ राजू, समाजसेवी अलीम कुरैशी, वार्ड पार्षद डब्लू साहब, सिंटू, परवेज आलम और इरशाद सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
कंपनी के सीईओ मिस्टर मकसूद खान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समुदाय के सहयोग और दुआओं से ही संस्था लगातार तरक्की कर रही है। स्थानीय बस्ती के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया और संस्था की आगामी योजनाओं पर समर्थन जताया।

