crossorigin="anonymous"> सुलतानपुर में होली के दिन चार सड़क हादसों में तीन की मौत, 10 घायल - Sanchar Times

सुलतानपुर में होली के दिन चार सड़क हादसों में तीन की मौत, 10 घायल

Spread the love

ST.News Desk : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में होली के दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चार सड़क हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल हादसों में मरने वालों की पहचान हिमांशु (24), सुरेश कुमार रैदास (40) और मुलायम यादव (32) के तौर पर की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हादसों में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spread the love