crossorigin="anonymous"> मानसून के साथ तुतला भवानी वॉटरफॉल में लौटी रौनक, पर्यटकों का लगा तांता - Sanchar Times

मानसून के साथ तुतला भवानी वॉटरफॉल में लौटी रौनक, पर्यटकों का लगा तांता

Spread the love

हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स


रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में स्थित कैमूर पहाड़ियों पर तुतला भवानी वॉटरफॉल मानसून की दस्तक के साथ एक बार फिर से जीवंत हो उठा है। हालांकि अभी मानसून की शुरुआत है, इसलिए पानी की धारा तेज नहीं है, फिर भी इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

पर्यटकों के लिए यह स्थान वर्षों से आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां का हैंगिंग ब्रिज खासा लोकप्रिय है, जो तुतला भवानी देवी मंदिर तक जाने का रास्ता भी प्रदान करता है। वन विभाग और पर्यटन विभाग ने मिलकर इस क्षेत्र को पर्यटक अनुकूल बनाया है।

यह स्थल सासाराम जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां सड़क मार्ग से मात्र 40 मिनट में आसानी से पहुंचा जा सकता है। स्थानीय ही नहीं, बल्कि बिहार के अन्य जिलों और दूसरे राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

पर्यटकों का कहना है कि वॉटरफॉल की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है और वे कुंड में स्नान का भी आनंद ले रहे हैं। यहां घुड़सवारी की सुविधा भी उपलब्ध है, जो बच्चों और युवाओं को विशेष रूप से पसंद आती है।

तुतला भवानी वॉटरफॉल इस मानसून सीजन में भी सैर-सपाटे के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रहा है।


Spread the love