crossorigin="anonymous"> रोहतास जिला के डेहरी में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ओवरलोड बालू ट्रैकों से खराब हो रही सड़कों पर जताई चिंता - Sanchar Times

रोहतास जिला के डेहरी में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ओवरलोड बालू ट्रैकों से खराब हो रही सड़कों पर जताई चिंता

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

रोहतास जिले के डेहरी में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जो ग्रामीण सड़कें बालू लदे हुए ट्रैकों के कारण खराब हो रही हैं, उस पर वह संबंधित विभाग के मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। मंत्री ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सड़कों का रख-रखाव उनके विभाग से संबंधित नहीं है, लेकिन यह मामला संबंधित विभाग के माध्यम से जल्द ही हल किया जाएगा। मंत्री ने यह भी बताया कि डेहरी इलाके में ओवरलोड बालू ट्रैकों के कारण सड़कों का बर्बाद होना एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिस पर स्थानीय लोगों ने उनका ध्यान आकर्षित किया है।

मंत्री श्रवण कुमार डेहरी में जदयू कार्यकर्ता मोद नारायण सिंह के निधन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे।


Spread the love