इस मेले में कृषि और कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों, प्रतिष्ठित कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों ने नवीनतम कृषि तकनीकों और नवोन्मेषी कार्यों से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाए
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा दो दिवसीय कृषि मेला और उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता के पहले दिन का आयोजन वनस्पति अनुसंधान इकाई एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र में किया गया। इस मेले में कृषि और कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों, प्रतिष्ठित कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों ने नवीनतम कृषि तकनीकों और नवोन्मेषी कार्यों से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाए। साथ ही, किसानों को कृषि क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और तकनीकी जानकारी दी गई।
मेले में उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें फल, फूल और सब्जियों का मूल्यांकन किया गया, और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने की योजना रखी गई। कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के जरिए फसल अवशेष प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया गया।
मेले में वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय की छात्राओं ने फसल अवशेष प्रबंधन और जलवायु अनुकूल खेती पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त रोहतास, वरीय वैज्ञानिक वनस्पति अनुसंधान इकाई विक्रमगंज, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज, प्रभारी सिंचाई अनुसंधान केंद्र, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरांव के वैज्ञानिक और जिला कृषि पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों किसानों को समसामयिक कृषि जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें उत्कृष्ट कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए तकनीकी सत्रों के माध्यम से जागरूक किया गया। कृषि विभाग के अन्य वरीय अधिकारी और प्रसार कर्मी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।