
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां महिला दिवस के मौके पर महिलाओं ने चेनारी थाना का घेराव किया और बिहार सरकार की शराब बंदी कानून के बावजूद क्षेत्र में शराब बिक्री पर कड़ी आपत्ति जताई। महिलाओं का आरोप है कि चेनारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे न केवल सामाजिक अव्यवस्था बढ़ रही है, बल्कि शराब पीकर पुरुष महिलाओं को प्रताड़ित भी कर रहे हैं।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि कई बार इस मुद्दे को लेकर शिकायतें की गईं, लेकिन स्थानीय पुलिस और थाने के चौकीदार शराब माफियाओं से मिले हुए हैं, जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इससे नाराज होकर महिलाएं सड़क पर उतर आईं और थाने का घेराव किया।
इस दौरान महिलाएं थाने में घुसने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उग्र हो रही स्थिति को देखते हुए थाने के मुख्य गेट को बंद कर दिया। महिलाओं का आक्रोश बढ़ता देख, पुलिस ने मौके पर तैनाती बढ़ा दी।
दीप्ति देवी (आक्रोशित महिला):
“हमारी शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। हमें शराब माफियाओं से निजात चाहिए।”
मखनौरा कुंवर (आक्रोशित महिला):
“शराब बिक्री बंद करवा कर ही दम लेंगे, हम सब मिलकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।”
इस घटना ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है और पुलिस प्रशासन अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाने की योजना बना रहा है।
