बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार सुबह दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश मिश्रा ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर के रहने वाले रामनाथ (52) अपने बेटे पुष्पेंद्र (21) साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनके दुपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।
मिश्रा ने बताया कि हादसे में घायल हुए पिता-पुत्र को रामनगर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता रामनाथ को मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र को रामनगर से बरेली जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, रामनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।