कान में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमिन इन सिनेमा गाला डिनर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शामिल हुईं। उन्होंने इस डिनर के लिए डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना, कियारा ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने होटल के रूम से कई तस्वीरें शेयर कीं। कियारा ने ऑफ-शोल्डर ¨पक और ब्लैक कलर का फिश टेल वाला गाउन पहना। इस गाउन में पीछे की ओर एक बड़ा-सा ¨पक बो अटैच था। गॉर्जियस लुक पाने के लिए उन्होंने हाथों में ब्लैक नेट वाले ग्लव्स पहने। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, एक यादगार रात। इवेंट में कियारा को असील ओमरान, अधवा फहद, रमता-टौले सी, सरोचा चानकिम्हा और सलमा अबू दीफ जैसे नामों के साथ सम्मानित किया गया।
Related Posts
के. के. मेनन ने मुझे मेरे होने का एहसास कराया : बाबिल खान
Spread the loveअभिनेता बाबिल खान ने कहा कि वेबसीरीज ‘द रेलवे मेन’ की शूटिंग करते समय सह-कलाकार के. के. मेनन ने सेट पर उन्हें एहसास कराया कि उनका भी कोई वजूद है। बाबिल ने कहा कि ‘नेटफिल्क्स’ की इस वेबसीरीज की शूटिंग उन्होंने उस समय शुरू की थी जब वह अपने पिता एवं अभिनेता इरफान […]
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन
Spread the love22 नवंबर को कार्तिक आर्यन ने अपना 34वां जन्मदिन भी मनाया ST.News Desk : अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया है। करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से […]
रवि किशन ने अयोध्या के श्रीराम गाने की शूटिंग पूरी की
Spread the loveभोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और सांसद रवि किशन ने अयोध्या के श्रीराम गाना की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा के श्री मोंक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले शूट हुए वीडियो सॉन्ग अयोध्या के श्रीराम की शूटिंग कर रवि किशन काफी प्रसन्न दिखे। गोरखपुर के राजघाट में इस वीडियो सॉन्ग […]