झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। सरकार के पक्ष में 47 और विपक्ष में 29 वोट पड़े। बहुमत परीक्षण के लिए झारखंड विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया, जिसकी राज्यपाल के अभिभाषण से शुरुआत हुई।
Related Posts
गिरिडीह : सदर अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने पर परिजनों ने मौके पर जमकर मचाया हंगामा
Spread the loveजमुआ प्रखंड का खड़कडीहा निवासी परवेज अंसारी को 4 अक्टूबर की रात सोए अवस्था में करैत सांप ने डांस लिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए, पर सदर अस्पताल में कर्मियों ने पीड़ित परिवार को बताया कि अस्पताल के स्टॉक में एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन नहीं है, जबकि […]
झारखंड : 68 माह में 671 नक्सल घटनाएं, नक्सलियों से ज्यादा मारे गये आम लोग
Spread the loveझारखंड में पिछले 68 महीने में 671 नक्सल घटनाएं हुई हैं. इन नक्सल घटनाओं में नक्सलियों से ज्यादा आम लोग मारे गये हैं. जनवरी 2018 से लेकर अगस्त 2023 तक नक्सलियों ने 125 आम लोगों की हत्या कर दी. वहीं नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे हैं अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में […]
ईडी ने सोरेन की रांची की 31 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क की, अदालत ने आरोप पत्र पर लिया संज्ञान
Spread the loveप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके सहयोगियों की रांची में जमीन कुर्क की है, जिसकी कीमत 8.86 करोड़ है। ईडी ने सोरेन के अलावा, भानु प्रताप प्रसाद, राज कुमार पाहन, हिलारियास कच्छप और बिनोद सिंह के खिलाफ 30 मार्च को पीएमएलए अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर […]