crossorigin="anonymous"> पलामूः सीएम से मिले सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर जताया आभार - Sanchar Times

पलामूः सीएम से मिले सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर जताया आभार

Spread the love

पलामू जिला के विभिन्न विभागों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री से एनपीएस में जमा राशि वापस करने की दिशा में पहल करने का भी आग्रह किया. सीएम ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम अपने कार्यों को सही दिशा दे पा रहे हैं. अगर सरकार आपके लिए कार्य कर रही है तो आपका भी दायित्व बनता है कि कि आप उन लोगों के लिए काम करें, जिन्हें इनकी जरूरत है.

उन्होंने कहा कि अभी राज्य में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है. सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इतने वृहत पैमाने पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की सफलता में सरकारी कर्मचारियों का अहम योगदान होगा. गरीबों और जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि सभी कर्मी पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें.


Spread the love