सरना को धर्म की मान्यता देने की मांग पर आदिवासी सेंगेल अभियान (एएसए) के सांकेतिक भारत बंद का आंशिक असर ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई दिया. अभियान के सदस्यों ने शनिवार को करनडीह में टाटा हाता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की. बंदी के कारण सड़क के दोनो छोर पर जाम लग गया. काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे. हालांकि परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे. जाम का नेतृत्व कर रहे आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय महासचिव विमो मुर्मू ने बताया कि सरना देश के 15 करोड़ आदिवासी (जनजातीय समुदायों) की पहचान है. आदिवासियों के धर्म को मान्यता नहीं देना उनके साथ अन्याय है.
Related Posts
ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आठवीं बार किया तलब, बयान दर्ज कराने के लिए तय की नई तारीख
Spread the loveईडी ने पत्र जारी कर रहा है कि हेमंत सोरेन 16 से 20 जनवरी के बीच एजेंसी के दफ्तर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराएं। कुल मिलाकर ईडी की ओर से झारखंड के सीएम को आठवीं बार कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।प्रवर्तन […]
झारखंड कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए दूसरे दिन ईडी के समक्ष पेश हुईं
Spread the loveझारखंड कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद कथित धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं। प्रसाद ने दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट पर ईडी कार्यालय में प्रवेश किया। ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस विधायक ने कहा, मुझे मंगलवार को […]
झारखंड : पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
Spread the loveRanchi : पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा दायर याचिका पर आज गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार और धार्मिक न्यास बोर्ड को नोटिस जारी किया है. अदालत ने दोनों को चार सप्ताह में जबाब देने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को […]