crossorigin="anonymous"> वाराणसी : कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कसा तंज - Sanchar Times

वाराणसी : कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कसा तंज

Spread the love

वाराणसी में पीएम मोदी का महिलाओं के साथ सबसे बड़ा महा सम्मेलन हो रहा है। डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में महिलाओं ने पीएम मोदी का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।

महिलाओं को स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए पीएम ने दी सलाह
पीएम ने कहा कि आप सभी समय निकालकर आईं। आपका आभारी हूं। बनारस को लेकर निश्चिंत रहता हूं। आप सब संभाल लेती हैं। इस गर्मी में स्वास्थ्य का ध्यान रखिये। आपको गांवों में जाना होता है, पानी खूब पीजिये। बिना खाए घर से मत निकलिए।

मां गंगा ही हमरी माई हईं
नमो पार्वती पतये हर- हर महादेव के साथ पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि काशी में राजकाज बाबा विश्वनाथ का है लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा चलती हैं। भोजपुरी में बोले कि पहली बार है नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना कइले हइं। मां गंगा ही हमरी माई हईं। बोले इतनी सारी मातृ शक्ति की मौजूदगी मुझे अभिभूत कर रही हैं।

2014 से पहले पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधी आबादी को देश की संसद प्रतिनिधित्व का मौका पीएम ने दिया। 2014 के पहले बेटियां असुरक्षित थीं। आज महिलाएं सुरक्षित हैं। देश की सीमा सुरक्षित है। हर तबके में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को पीएम ने आगे बढ़ाया है। सीएम योगी ने महिलाओं से फिर एक बार मोदी सरकार। अबकी बार चार सौ पार का नारा लगवाया। बहनों 2014 के पहले का काशी और आज की काशी पूरी तरह कायाकल्प हो गया है।


सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को केवल लटकाया भटकाया। 33% आरक्षण का मुद्दा लटकाया गया, लेकिन पीएम ने आरक्षण लागू किया।

पीएम मोदी आज महिला शक्ति संवाद के जरिए 13 लोकसभा सीटों को साधेंगे। महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में काशी के साथ आसपास के जिलों की महिलाएं भी शामिल हुई हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी, महेंद्र नाथ पांडेय, बीपी सरोज के साथ अन्य लोग मौजूद हैं।


Spread the love