crossorigin="anonymous"> एशिया कप में सबसे उम्रदराज हमारे भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी 30 साल से ऊपर - Sanchar Times

एशिया कप में सबसे उम्रदराज हमारे भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी 30 साल से ऊपर

Spread the love

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में सबसे उम्रदराज है। भारतीय खिलाड़ियों की औसत उम्र 29 साल है। कप्तान रोहित शर्मा (36 साल 113 दिन) भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों में भी रोहित से ज्यादा उम्रदराज सिर्फ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (36 साल 141 दिन) हैं। नेपाल के गुलशन झा 16वें एशिया कप के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। 22 साल की औसत उम्र के साथ उनकी टीम भी टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम है।

इस स्टोरी में हम एशिया कप के लिए घोषित हो चुकी 4 टीमों का एज एनालिसिस पढ़ेंगे। यानी सभी टीमों में शामिल खिलाड़ियों की उम्र का लेखा-जोखा। श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें सोमवार तक घोषित नहीं हुई थीं। लिहाजा उनके आकड़े इस स्टोरी में शामिल नहीं है।

  1. भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी 30 पार
    टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी 30 साल की उम्र पार कर चुके हैं। रोहित के अलावा, विराट कोहली (34 साल), रवींद्र जडेजा 34 (साल), सूर्यकुमार यादव (32 साल), मोहम्मद शमी (32 साल), केएल राहुल (31 साल) और शार्दूल ठाकुर (31 साल) 30 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं। टीम में सबसे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा हैं। वे अभी सिर्फ 20 साल के हैं। टीम की बैटिंग, बॉलिंग और ऑलराउंड तीनों यूनिट में 30 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं।
    पाकिस्तान के बॉलर और ऑलराउंडर 30 साल से कम के
    पाकिस्तान की टीम की औसत उम्र 26 साल है। टीम के 4 खिलाड़ी 30 साल की उम्र पार कर चुके हैं। इसमें फखर जमान (33), इफ्तिखार अहमद (32), तैयब ताहिर (30) और मोहम्मद रिजवान (31) 30 साल पार कर चुके हैं।

टीम में सबसे एजेड फखर जमान हैं। वे 33 साल के हैं, जबकि नसीम शाह (20 साल) सबसे युवा हैं। पाकिस्तान के सभी बॉलर और ऑलराउंडर 30 साल से कम उम्र के हैं।


Spread the love