
मिलन समारोह में जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा रहे मौजूद
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम : जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में पत्रकारों का ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित किया गया। इस होली मिलन समारोह में जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा रहे मौजूद। वहीं अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामना दी।
बता दे कि रोहतास जिला में अभी से ही होली का सुरूर देखने को मिल रहा है। विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जादू के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और इस त्यौहार को हम सबको मिलजुल कर मानना चाहिए। आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाया जाय तथा रंग खेलने के दौरान गुणवत्तापूर्ण कलर का उपयोग करें। ताकि हमारे स्वास्थ्य को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे। उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को मिल जुल कर होली मनाने का आह्वान किया।
