
दिल्ली सरकार के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में वाषिर्क खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ
नई दिल्ली। (SancharTimes.News Desk : दिल्ली सरकार के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में सोमवार को वाषिर्क खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आगाज-2025’ का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल प्रोफेसर (डा.) एमबी गौड़ ने किया। चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, रस्साकशी आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता में संस्थान के सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र भाग लेंगे।

इस अवसर पर डा. एमबी गौड़ ने कहा, छात्र जीवन में खेलकूद का बहुत महत्व होता है। इससे शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। खेल हमें टीम भावना से काम करने को प्रेरित करते हैं। साथ ही यह विषम परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं। इसके लिए सभी छात्रों को अधिक से अधिक आउटर गेम खेलने की आदत डालनी चाहिए। संस्थान के अतिरिक्त निदेशक (शैक्षणिक) प्रोफेसर डा. भरत भोयर ने कहा, इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। इससे छात्रों में नई ऊर्जा का संचार होता है। आगाज समन्वयक डा. सुधीर कुमार ने बताया, संस्थान में खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 10 से 13 मार्च तक चलेंगे।
