
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर 60.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। त्रिपुरा, प. बंगाल, असम, जम्मू:कश्मीर और मणिपुर में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा तो यूपी के मतदाता कम संख्या में घरों से बाहर निकले । सभी सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया, किन्तु केरल में अलग संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान तीन बुजुर्ग मतदाताओं के साथ एक एजेंट की मृत्य हो गई। छत्तीसगढ़ में चुनाव की ड्यूटी में तैनात विशेष सशस्त्र बल के एक जवान से अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सर्वाधिक मतदान त्रिपुरा में दर्ज किया गया जहां शाम 6 बजे तक 79.46 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, उत्तर प्रदेश में सबसे कम 54.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिनेता अरुण गोविल, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं, वहीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी, ओम बिरला और गजेंद्रंिसह शेखावत तीसरी बार संसद में पहुंचने की कोशिश में हैं। इनका भाग्या आज ईवीएम में बंद हो गया।
इस चरण के साथ ही लोकसभा की पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में आज 88 सीटों पर मतदान के साथ 190 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। अब अगले पांच चरणों में लोकसभा की शेष सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण में करीब 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। लेकिन दूसरे चरण में आज शाम छह बजे तक करीब 61 प्रतिशत रिकार्ड किया गया है। सभी 88 संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। चुनाव आयोग ने देर रात तक उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार करीब 61 प्रतिशत मतदान होना बताया, जबकि पहले चरण में करीब 63 प्रतिशत दर्ज किया गया था। हालांकि वर्ष 2019 के दूसरे चरण के मतदान में करीब 68 प्रतिशत दर्ज हुआ था। केरल में मतदान के दौरान आज तीन बुजुर्ग मतदाताओं और एक मतदान एजेंट की मृत्यु की खबर है।

