
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म हर हर गंगे का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गांधी जयंती के अवसर पर गंगा स्वच्छता अभियान पर बनी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि पवन सिंह बनारस घाट से गंगा को स्वच्छ और साफ रखने के लिए मुहिम चलाते हैं। ट्रेलर में पवन सिंह के साथ अर¨वद अकेला कल्लू ,सुशील सिंह ,अमित तिवारी भी दमदार रोल में नजर आ रहे है। इसमें संदेश भी छिपा हुआ है कि हमे अपने देश की सबसे पवित्र नदी गंगा के जल को स्वच्छ रखने के लिये जागरूक होना होगा।

