कांग्रेस सांसद धीरज साहू से संबंधित ठिकानों पर आईटी की छापेमारी मंगलवार को समाप्त हो गई. इसके बाद आयकर अधिकारी और सीआईएसएफ कर्मी चले गए. धीरज साहू से संबंधित ठिकानों पर छह दिन तक आईटी छापेमारी जारी रही. इससे पहले सोमवार तक आयकर विभाग की टीम ओडिशा के बलांगीर स्थित सूदपाड़ा में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में छापेमारी कर रही थी. वहीं दूसरी ओर जब्त किए गए पैसे को आयकर विभाग के बलांगीर एसबीआई शाखा में जमा करा दिया गया है.
आईटी की टीम ने छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रुपयों से भरे 30 अलमीरा बरामद किये थे. उस दिन से नोटों की गिनती जारी थी. जानकारी के अनुसार, अब तक की गिनती में आंकड़ा 500 करोड़ रुपये को पार कर गया है. नोटों के अलावा 17 किलोग्राम जेवरात भी मिले हैं. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गयी है.