crossorigin="anonymous"> लोकसभा चुनाव : बंगाल-झारखंड में बंपर वोटिंग - Sanchar Times

लोकसभा चुनाव : बंगाल-झारखंड में बंपर वोटिंग

Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड में शाम पांच बजे तक बम्पर वोटिंग होने की खबर है। मतदान शाम छह बजे तक हुआ इसलिए मतदान प्रतिशत और बढ़ने की पूरी संभावना है। पश्चिम बंगाल में 74.65 प्रतिशत से अधिक तो झारखंड में 63.07 प्रतिशत मतदान हुआ। छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीट पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस दौरान पश्चिम बंगाल मेंंिहसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। महाराष्ट्र में सबसे कम 54.29 प्रतिशत मतदान हुआ।

पांचवें चरण के सम्पन्न होने के साथ ही अब तक 25 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। अगले दो चरणों में 115 सीटों पर मतदान होना शेष है।चुनाव आयोग द्वारा रात 11.30 बजे तक उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार में 54.85 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 56.73 प्रतिशत, झारखंड में 63.07 प्रतिशत, ओडिशा में 67.59 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.79 प्रतिशत और लद्दाख में 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ। रात 11.30 बजे उपलब्ध कराए गए निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस चरण में अनुमानित मतदान प्रतिशत 60.09 दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 59 प्रतिशत मतदान हुआ जो अब तक का सबसे अधिक है।

पश्चिम बंगाल के सात संसदीय क्षेत्रों मेंंिहंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण मतदान प्रभावित हुआ। बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,036 शिकायतें मिली हैं, जिनमें ईवीएम में खराबी और एजेंटों को बूथों में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है। आरामबाग क्षेत्र के खानाकुल इलाके में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पड़ोसी हुगली में, भाजपा की मौजूदा सांसद और पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को टीएमसी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। चटर्जी जब एक बूथ पर जा रही थीं, तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और ‘चोर-चोर’ के नारे लगाए, जिसके बाद भाजपा सांसद अपनी कार से उतरीं और उनके खिलाफ नारे लगाए। हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से भींिहसा की खबरें आईं। हावड़ा के लिलुआ इलाके में भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों समूहों के बीच झड़प हुई। केंद्रीय पुलिस बल इलाके में पहुंचे और उन्हें तितर-बितर किया।

बनगांव निर्वाचन क्षेत्र के गायेशपुर इलाके में, एक बूथ के बाहर टीएमसी समर्थकों ने स्थानीय भाजपा नेता सुबीर विास को कथित तौर पर पीट दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसी निर्वाचन क्षेत्र के कल्याणी इलाके में, केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने एक मतदान केंद्र के अंदर एक व्यक्ति को अपने प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार विजीत दास के पहचान पत्र का कथित तौर पर उपयोग करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद केंद्रीय बलों ने उस व्यक्ति को बूथ से हटा दिया।


Spread the love