
बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और मशहूर यूटय़ूबर एल्विश यादव के खिलाफ सांपों की तस्करी, नशे के रूप में सांप के जहर के इस्तेमाल और गैरकानूनी रेव पार्टियां कराने का आरोप लगा है। इस संबंध में सेक्टर-49 कोतवाली में एल्विश समेत कई लोगों के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे कई प्रजातियों के सांप और स्नेक वेनम जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से कोबरा समेत नौ सांपों को बचाया गया। इन्हें सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई पशु अधिकार संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) की शिकायत पर की है। पुलिस ने आरोपियों से प्लास्टिक की बोतल में रखे सांप के 20 मिलीलीटर जहर को जब्त किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एल्विश यादव समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए संगठन के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों और आपराधिक साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउस में अन्य लोगों के साथ रेव पार्टी करता था तथा सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाता था। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी में विदेशी महिलाओं को बुलाया जाता था। वहां सांप के जहर तथा मादक पदार्थ का सेवन किया जाता था। एल्विस यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

