
नई दिल्ली. एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. रोहित शर्मा की टीम कप्तानी में टीम पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर इस बार कमाल दिखाना चाहेगी. एशिया कप का 16वां सीजन 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. कुल 6 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, नेपाल हैं, ताे ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है. टूर्नामेंट के इतिहास को देखें, तो भारतीय टीम ने सबसे अधिक 7 बार खिताब जीता है. ऐसे में एक बार फिर उसे दावेदार माना जा रहा है. श्रीलंका की टीम 5 बार तो पाकिस्तान की टीम 2 बार चैंपियन बनी है.
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज शामिल हैं. ये चारों खिलाड़ी मिलकर 10 एशिया कप के खिताब जीत चुके हैं. इसमें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट के टाइटल शामिल हैं. रोहित और जडेजा ने 3-3 खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा कोहली और बुमराह ने 2-2 टाइटल अपने नाम किए हैं. एशिया कप को 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है. ऐसे में हर खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

कोहली लगा चुके हैं 3 शतक
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट के आधार पर खेला जाना है. वनडे एशिया कप के रिकॉर्ड की बात करें, तो विराट कोहली ने टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक 3 शतक ठोके हैं. विराट ने 10 पारियों में 61 की औसत से 613 रन बनाए हैं. 3 शतक के अलावा एक अर्धशतक भी ठोका है. 183 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 97 का है. वहीं रोहित शर्मा ने 21 पारियों में 47 की औसत से 745 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 111 रन बेस्ट प्रदर्शन है.
जडेजा का ऑलराउंडर प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा के वनडे एशिया कप के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 8 पारियों में 39 की औसत से 157 रन बनाए हैं. नाबाद 57 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 86 का है. बतौर बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 14 पारियों में 27 की औसत से 19 विकेट लिए हैं. 29 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी सिर्फ 4.34 की है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वनडे एशिया कप अब तक सिर्फ एक ही बार खेला है. 4 मैच में उन्होंने 16 की औसत से 8 विकेट लिए हैं. 37 रन देकर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और कोहली के शतक
वनडे एशिया कप में इन चारों खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को देखें, तो जसप्रीत बुमराह ने 2 मैच में 4 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा को 3 मैच में एक विकेट मिला है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 पारियों में 73 की औसत से 367 रन बनाए हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है. दूसरी ओर विराट कोहली ने 3 पारियों में 69 की औसत से 206 रन बनाए हैं. एक शतक लगाया है. वनडे एशिया कप के रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम 7 मैच जीतने में सफल रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान को एक मैच में जीत मिली है. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है.
