पुलिस ने इस मामले में तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बबन बरेहटा में संपत्ति के बंटवारे के विवाद को लेकर सहोदर भाईयों के बीच मारपीट और हथियार प्रदर्शन की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनोज कुमार राय, धनंजय कुमार राय, और चंदन कुमार राय के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य भाई पवन कुमार राय फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी राइफल, एक देसी लोडेड कट्टा, दो देसी कट्टे और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ 2, कुमार वैभव ने पुष्टि की कि गिरफ्तार चंदन कुमार राय पर पूर्व में भी करगहर थाने में एक कांड दर्ज था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।