हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
गाजियाबाद से रोहतास पहुंची एक 22 साल की युवती ने जिले के काराकाट थाना में एक फौजी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। काराकाट थाने पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वो काराकाट के कांध बहुआरा गांव के युवक ऋषिकेश गिरी से व्हाटसएप्प के माध्यम से संपर्क में आई थी। उसके बाद युवक गाजियाबाद पहुंचा और 2019 में उससे मिला और खुद को फौजी बताया और रजौरी में तैनाती की बात कही। वहां उस समय नाबालिग थी, लेकिन शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाया। उसके बाद वह उससे कई बार मिला और अलग—अलग स्थानों पर घुमाया और इस दौरान संबंध भी बनाया। उसे एक मोबादल भी गिफ्ट दिया, जिसका नंबर युवक के मां के नाम से रजिस्टर्ड है। उसी नंबर पर वह हमेशा बात करते रहा।
बताया कि इस बीच वह गर्भवति भी हुई, लेकिन युवक ने गर्भपात करा दिया। वह युवक के साथ गांव में भी गई और उसके घर वालों से भी मिली थी। लेकिन युवक पर शादी का दबाव बनाने पर वह उससे दूर रहने लगा और शादी करने से इंकार कर रहा है। यही नहीं युवक धमकी दे रहा है कि उससे शादी के लिए दवाब ना बनाए नहीं तो परिणाम महंगा पड़ेगा। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि युवक उसे ओर उसके मां—बाप का जान से मारने की धमी भी दे रहा है।
मामले में युवती ने काराकाट थाना के बहुआरा गांव निवासी रामरेखा गिरी के फौजी पुत्र ऋषिकेश गिरी पर शांदी का झांसा देकर यौन शोषण करने, उसके इच्छा के विरूद्ध गर्भपात कराने आदि का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताते हैं कि युवति गत 11 दिसंबर को ही थाना में पहुंच गई थी। वह फिलहाल पुलिस थाना परिसर के बैरक में रह रही है। जबकि पुलिस द्वारा छह दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस संबंध में काराकाट थानाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से युवती को बैरक में रखा गया है। उसके परिजन मंगलवार को गाजियाबाद से काराकाट थाना पहुंचे हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। युवती एवं उसके परिजनों के के बरायन और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।