हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम के सदर अस्पताल में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दो महिलाओं के बीच थप्पड़, चप्पल और लात-घुसों से मारपीट हुई। यह घटना दवा वितरण काउंटर पर हुई, जहां एक लड़की और एक महिला आपस में भिड़ गईं।
बताया जा रहा है कि लड़की NCC से जुड़ी हुई है। उसने पहले लाइन में खड़ी एक महिला को थप्पड़ मारा, जिसके बाद महिला ने पलटकर लड़की पर चप्पलें फेंकी। फिर दोनों के बीच मारपीट का सिलसिला तेज हो गया और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल में मौजूद गार्ड और अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और दोनों महिलाओं को अलग किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, इस घटना से कुछ देर के लिए दवा वितरण काउंटर पर स्थिति बिगड़ गई। आप भी देखिए, दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट की लाइव तस्वीर।