
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

चेनारी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, मल्हीपुर में कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खाने के बाद छह लड़कियां बेहोश हो गईं, जिससे स्कूल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। यह घटना सोमवार को हुई, जब बच्चों को कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल दी गई थी।
घटना के बाद विद्यालय के हेड मास्टर ने तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया और सभी बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेनारी में भर्ती कराया। बच्चों का इलाज करने वाले डॉ. प्रिय शंकर ने बताया कि एल्बेंडाजोल दवा खाने के बाद यह एक सामान्य लक्षण है और इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। दवा के सेवन से हल्की उल्टी और मिचली आ सकती है, जो कि सामान्य प्रक्रिया है। डॉ. शंकर ने बताया कि सभी बच्चियां अब पूरी तरह से ठीक हैं।
