crossorigin="anonymous"> प्रशांत किशोर आज करगहर में करेंगे जनसभा, बिहार बदलाव यात्रा के तहत पहली बार जन संवाद करेंगे - Sanchar Times

प्रशांत किशोर आज करगहर में करेंगे जनसभा, बिहार बदलाव यात्रा के तहत पहली बार जन संवाद करेंगे

Spread the love

हैदर अली

खबर सासाराम से है, जहां आज करगहर में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा बिहार बदलाव यात्रा के तहत आयोजित की जा रही है और खास बात यह है कि प्रशांत किशोर पहली बार अपने गृह जिला रोहतास में जनसभा कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर कोनार गांव, सासाराम के रहने वाले हैं। अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक आगमन है, जिसे लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। करगहर के जगजीवन स्टेडियम में होने वाली इस सभा की तमाम तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

सभा से पहले प्रशांत किशोर दिनारा और कोचस क्षेत्रों में भी लोगों से मुलाकात करेंगे और जन संवाद करेंगे।
जन सुराज के जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी ने बताया कि चूंकि यह प्रशांत किशोर का गृह जिला है, इसलिए इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जनता में विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा और रोहतास जिले के लिए एक नई राजनीतिक चेतना का सूत्रपात करेगा।”


Spread the love