
कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा ने बताया कि जिले से लगभग एक हजार से अधिक कार्यकर्ता 18 जनवरी को पटना पहुंचेंगे
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

भारत के लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना आएंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता शामिल होंगे, और सासाराम से भी इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है।
रोहतास जिले में इस कार्यक्रम का प्रभार संभाल रहे करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा ने बताया कि जिले से लगभग एक हजार से अधिक कार्यकर्ता 18 जनवरी को पटना पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से तैयारियां की जा रही हैं।
संतोष मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार निरंकुश हो चुकी है और यह गरीबों, बेरोजगारों और छात्रों के हित में अधिक समय तक नहीं रह सकती। राहुल गांधी इस कार्यक्रम के जरिए बेलगाम अफसरशाही को खत्म करने और सांप्रदायिकता को ध्वस्त करने के अपने इरादे को स्पष्ट करेंगे।
कांग्रेस विधायक ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी और यह सुनिश्चित किया कि अधिक से अधिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होंगे।
