
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह ने आज सासाराम अनुमंडल परिसर में EVM-VVPAT डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले के तीन अनुमंडल—सासाराम, डेहरी और बिक्रमगंज—में यह डेमोंस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान डीएम ने कहा कि इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य आम मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल की विस्तृत जानकारी देना है, ताकि उन्हें मतदान प्रक्रिया को लेकर कोई भ्रम न रहे और वे आत्मविश्वास के साथ मतदान कर सकें।
उन्होंने बताया कि मतदाता जब ईवीएम से वोट डालते हैं, तो उसी के साथ VVPAT से पर्ची निकलती है, जो यह पुष्टि करती है कि वोट सही प्रत्याशी को गया है। इससे पारदर्शिता बनी रहती है और मतदाता निश्चिंत होकर मतदान कर सकते हैं।
डीएम ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे इन डेमोंस्ट्रेशन सेंटर्स का लाभ उठाएं और दूसरों को भी मतदान प्रक्रिया की सही जानकारी देने में मदद करें।
