
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर सासाराम स्थित फजलगंज स्टेडियम में भव्य फाइनल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोहतास की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने पूरे परेड पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का निरीक्षण किया और सलामी लेकर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। परेड की शुरुआत के बाद ध्वजारोहण किया गया और पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। परेड का नेतृत्व एवं संचालन सार्जेंट मेजर द्वारा किया गया, जिसमें जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड तथा अन्य सुरक्षा इकाइयों की पलाटूनों ने अनुशासित ढंग से भाग लिया। परेड की सजीवता और अनुशासन ने उपस्थित अधिकारियों और दर्शकों को प्रभावित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे देश की आज़ादी, बलिदान और संकल्प की प्रतीक है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आगामी मुख्य समारोह में पूरे अनुशासन, दृढ़ संकल्प, और देशभक्ति के उत्साह के साथ भाग लें, ताकि यह आयोजन प्रेरणादायक और गरिमामयी हो। परेड पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, तथा प्रभारी डीपीआरओ आशीष रंजन सहित जिले के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस रिहर्सल के माध्यम से आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी व्यवस्थाओं की अंतिम रूप से जांच की गई, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि 15 अगस्त के दिन कार्यक्रम पूरी भव्यता और सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हो। यह आयोजन सासाराम वासियों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने वाला साबित हुआ तथा यह संकेत भी दिया कि जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस को पूरी गरिमा और सुरक्षा के साथ मनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
