
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलपी) की उम्मीदवार के तौर पर सासाराम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक उत्साह और बढ़ गया है। सासाराम विधानसभा क्षेत्र में “बाहरी भगाओ, कुशवाहा के राजनीतिक बचाओ” का नारा भी जोर पकड़ रहा है, जो राजनीतिक बहस का विषय बना हुआ है। इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “कुछ लोग इस प्रकार के शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है।”

स्नेहलता को इस बार सासाराम सीट पर कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। एनडीए के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार उनसे मुकाबला कर सकते हैं। वहीं, महागठबंधन ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके प्रत्याशी से भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सासाराम की निवासी न होने के कारण स्नेहलता को क्षेत्रीय जनसमूह में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस परिस्थिति में स्थानीय जनता चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति में है कि वे किसे वोट दें। चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है और सासाराम विधानसभा में आने वाले दिनों में राजनीतिक हलचल और बढ़ने की संभावना है।
