
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, बेलाढ़ी में विश्व बाल दिवस 2025 के अवसर पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना अंतर्गत चित्रकला एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में कुल 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त स्कूल बैग, लंच बॉक्स, स्टेशनरी किट तथा अल्पाहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जिला परियोजना प्रबंधक ने बच्चों को विश्व बाल दिवस के महत्व और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। साथ ही परिसर में उपस्थित सभी छात्राओं के नाम से वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण से भी जुड़ सका।

