crossorigin="anonymous"> ‘धुरंधर’ की सफलता पर छाए अक्षय खन्ना, भाई राहुल खन्ना की खामोशी बनी चर्चा का विषय - Sanchar Times

‘धुरंधर’ की सफलता पर छाए अक्षय खन्ना, भाई राहुल खन्ना की खामोशी बनी चर्चा का विषय

Spread the love

ST.News Desk

फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद से ही अक्षय खन्ना सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है, खासतौर पर रहमान डकैत के किरदार में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा है। फिल्मी सितारों से लेकर करीबी दोस्त तक अक्षय की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक नाम ऐसा है, जिसकी चुप्पी लोगों को हैरान कर रही है—वह हैं उनके बड़े भाई राहुल खन्ना।

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले राहुल खन्ना ने अब तक ‘धुरंधर’ या अक्षय खन्ना की सफलता पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। लाइफस्टाइल, ट्रैवल और निजी अपडेट साझा करने वाले राहुल की यह खामोशी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

https://www.instagram.com/p/C4zYPlZLA56/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9f718b1a-8072-4746-ab67-0ad94fe679cb

कौन हैं अक्षय खन्ना के बड़े भाई राहुल खन्ना?

राहुल खन्ना, दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे और अक्षय खन्ना से उम्र में करीब तीन साल बड़े हैं। दोनों भाई फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनके करियर और पर्सनैलिटी के रास्ते काफी अलग रहे हैं। जहां अक्षय खन्ना ने हिंदी सिनेमा में गंभीर और विविध भूमिकाओं से अपनी पहचान बनाई, वहीं राहुल खन्ना ने अभिनय के साथ मॉडलिंग, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और लेखन में भी नाम कमाया। 53 की उम्र में भी राहुल अपने स्टाइल और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं।

मॉडलिंग से अभिनय तक का सफर

राहुल खन्ना ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और 1990 के दशक में इंटरनेशनल फैशन सर्किट पर लोकप्रिय रहे। उन्होंने कई ग्लोबल ब्रांड्स के लिए काम किया। अभिनय में उन्होंने 1999 में दीप मेहता निर्देशित अंग्रेजी फिल्म ‘अर्थ’ से डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला। इसके बाद ‘बॉलीवुड हॉलीवुड’, ‘लव आज कल’ सहित चुनिंदा फिल्मों में नजर आए। राहुल ने हमेशा क्वालिटी काम और इंटरनेशनल एक्सपोजर को प्राथमिकता दी।

निजी जीवन और लाइफस्टाइल

राहुल खन्ना की निजी जिंदगी काफी प्राइवेट मानी जाती है। वे सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, लेकिन उनका फोकस ट्रैवल, किताबें, फैशन और फिटनेस पर रहता है। अब तक उन्होंने शादी नहीं की है और अपनी रिलेशनशिप्स को सार्वजनिक रूप से कन्फर्म नहीं किया। वे अक्सर न्यूयॉर्क, लंदन और मुंबई के बीच समय बिताते हैं।

दोनों भाइयों के रिश्तों पर चर्चाएं

मीडिया में अक्सर यह चर्चा होती रही है कि राहुल और अक्षय खन्ना बहुत ज्यादा करीब नहीं हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं। पिता विनोद खन्ना और बाद में मां के निधन के बाद भी दोनों को साथ कम ही देखा गया। आखिरी बार राहुल खन्ना ने 2023 में अक्षय खन्ना के जन्मदिन पर दोनों की बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। इसके बाद से दोनों को न साथ स्पॉट किया गया और न ही किसी इवेंट में एक साथ देखा गया।

‘धुरंधर’ की सफलता के बीच राहुल खन्ना की यह खामोशी भले ही चर्चा में हो, लेकिन दोनों भाइयों ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक बयानबाजी से दूर ही रखा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *