crossorigin="anonymous"> झारखंड : बाल अपराध के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान - Sanchar Times

झारखंड : बाल अपराध के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान

Spread the love

डुमरिया प्रखंड के पड़सा में शुक्रवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की ओर से सहयोगी संस्था कला मंदिर द्वारा बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया. कला मंदिर के कम्यूनिटी मोबिलाइजर गालू मुर्मू ने ग्रामीणों को बाल अपराध के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई गई. मौके पर गोपीनाथ किस्कू, नायके सालखु मुर्मू, जगदीश टुडू, टोला प्रधान चन्द्र किस्कू, चांदराय मुर्मू, रेंटा टुडू, छाकु टुडू, रूपाई टुडू, पाराव सोरेन, जोग माझी पालु सोरेन आदि उपस्थित थे.


Spread the love