कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ करार देते हुए कहा कि वह काम करने की बजाय कांग्रेस और गांधी परिवार को गालियां दे रहे हैं। कांग्रेस द्वारा अंग्रेजों को देश से वापस भेजने का जिक्र करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों की हालिया छापेमारी उनके कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित नहीं कर सकती। वह शनिवार को नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के कटंगी शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां 17 नवंबर को मतदान होना है।
खरगे ने कहा, ‘ मैं कल छत्तीसगढ़ में था। मोदी साहब और शाह साहब की फौज भी वहां थी। ईडी, सीबीआई आयकर छापों के जरिए वे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराना चाहते थेस, ताकि वे हतोत्साहित होकर घर बैठ जाएं।’ उन्होंने मोदी को झूठों का सरदार करार देते हुए कहा कि वह काम करने की बजाय कांग्रेस और गांधी परिवार को गालियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सोच रहे हैं कि इन छापों से कांग्रेस कार्यकर्ता घर बैठ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस निश्चित तौर पर जीत हासिल करने जा रही है। कांग्रेस, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर विभिन्न छापों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार को निशाना बनाने एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर (आईटी) को हथियार बनाने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने ताजा आरोप तब लगाया जब ईडी ने दावा किया कि फोरेंसिक विश्लेषण और ‘कैश कूरियर’ के बयान से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और यह जांच का विषय है।
खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों से लड़ाई की, उन्हें वापस भेजा और महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत की आजादी सुनिश्चित की। उन्होंने कहा ,‘ जवाहरलाल नेहरू ने लोकतंत्र को मजबूत किया। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने गरीबों को मजबूत करने के लिए कानून बनाया। हम मोदी, शाह और उनके चेलों से डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है।’