crossorigin="anonymous"> यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 माह बाद बेऊर जेल से हुए रिहा, बोले-मैं बिहार सरकार से डरता नहीं - Sanchar Times

यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 माह बाद बेऊर जेल से हुए रिहा, बोले-मैं बिहार सरकार से डरता नहीं

Spread the love

यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 माह बाद बिहार के बेऊर जेल से बाहर आ गये. पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद उनको जेल से रिहाई मिली है. जेल से निकलते ही समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से नहीं डरता. मैंने किसी का मर्डर नहीं किया है. आगे कहा कि वो अब बिहार को बदलने के लिए काम करेंगे. बिहार का डीएनए इतना खराब नहीं है कि किसी से डर जायें.

बता दें कि मनीष कश्यप के खिलाफ पटना और तमिलनाडु में कई केस दर्ज हैं. तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने मामले में उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में मनीष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जिसमें उनको राहत मिल गयी थी. वहीं मनीष के खिलाफ बिहार के बेतिया जिले में 7 मामले दर्ज किये गये थे. इसमें भाजपा विधायक से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने व बैंक मैनेजर से मारपीट का आरोप भी शामिल हैं. इस मामले में ही यूट्यूबर के घर की कुर्की-जब्ती हुई थी. जिसके बाद उन्होंने थाना में सरेंडर किया था. तभी से मनीष को जेल में बिहार के बेऊर जेल में रखा गया था.


Spread the love