crossorigin="anonymous"> सासाराम में भाकपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री का पुतला फूंका - Sanchar Times

सासाराम में भाकपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री का पुतला फूंका

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अंततः पोस्ट ऑफिस चौराहा पर गृह मंत्री का पुतला फूंका और विरोध मार्च निकाला।

प्रदर्शन के दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर में भ्रमण किया और पोस्ट ऑफिस चौराहा पर एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा दिलवाना चाहिए और गृह मंत्री को सार्वजनिक रूप से देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने बाबा साहब जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान किया है।


Spread the love