crossorigin="anonymous"> भोपाल: पति ने 16 साल तक पत्नी को बंधक बना कर किया उत्पीड़न, महिला को छुड़ाया गया - Sanchar Times

भोपाल: पति ने 16 साल तक पत्नी को बंधक बना कर किया उत्पीड़न, महिला को छुड़ाया गया

Spread the love

उसके दो बच्चों से भी अलग कर दिया गया था महिला को

ST.News Desk : भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को 16 साल तक बंधक बना कर रखा और उसका लगातार उत्पीड़न करता रहा। महिला, रानू साहू, को अंततः उसके परिवार के सदस्यों और पुलिस की मदद से बचा लिया गया है।

महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि यह मामला रानू के पिता किशन लाल साहू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उजागर हुआ। रानू की शादी 2006 में हुई थी, लेकिन उसके ससुराल वालों ने 2008 से उसे उसके परिवार से मिलने नहीं दिया और उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

किशन लाल ने बताया कि रानू को उसके दो बच्चों से भी अलग कर दिया गया था। हाल ही में, रानू के पड़ोसियों ने किशन को सूचित किया कि उसकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से रानू को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की आगे की जांच जारी है। इस घटना ने समाज में घरेलू हिंसा और उत्पीड़न की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है।


Spread the love